Posts

Latest posts

पीपीसी के पिंडरा तहसील अध्यक्ष बने सत्येंद्र पाठक,उपाध्यक्ष के पद पर अनुराग सिंह सारथी मनोनीत

विंडमफाल की हसीन वादियों के आंगन में हुआ पीपीसी मस्ती धमाल का आयोजन

विंडमफाल की हसीन वादियों के आंगन में हुआ पीपीसी मस्ती धमाल का आयोजनधमाल कार्यक्रम में कई क्रांतिकारी पत्रकारों का हुआ सम्मान जलप्रपात के आंगन में पत्रकारों ने लजीज व्यंजनों का भी उठाया आनंदमिर्जापुर।जिले के विंडमफाल की विहंगम हसीन वादियों के आंगन में 01 जनवरी 2020 को पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से मस्ती धमाल के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम में वाराणसी, भदोही,सोनभद्र,मिर्जापुर के सैकड़ों पत्रकारों ने गीत संगीत की धुनों पर खूब जमकर धमाल मचाया।उसके बाद संगठन के साथ पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों पत्रकारों को प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के कर कमलो से मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के साथ पुष्पगुच्छ व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों ने बांटी,चावल,दाल,चोखा,चटनी के साथ चूरमा का भी खूब आनंद उठाया।विंडमफाल जलप्रपात के आंगन में झरने की अलौकिक दृश्य के साथ अद्भुत पहाड़ों का नजारा देखकर हर लोग आनंदित हो उठे थे।तमाम पत्रकारों ने फिल्मी गीतों की धुनो पर जमकर मस्ती धमाल किया। मस्ती धमाल कार्यक्रम का आयोजन मिर्जापुर पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ साजिद अंसारी व उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक को मिर्जापुर जिलाध्यक्ष एवं पूर्वांचल संयोजक डॉ साजिद अंसारी ने गंगा जमुनी तहजीब का परचम लहराते हुए मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के साथ अंगवस्त्रम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उसके बाद पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने प्रदेश संयोजक विनय मौर्या, पूर्वांचल संयोजक डॉ साजिद अंसारी, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा,सोनभद्र जिलाध्यक्ष तारा शुक्ला,भदोही जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जौनपुर जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव, मिर्जापुर जिला संयोजक अनुराग दुबे, मिर्जापुर जिला संरक्षक हरिकिशन अग्रहरि, मिर्जापुर जिला महासचिव रामलाल साहनी, भदोही जिला सचिव दीपक मिश्र,जौनपुर जिला प्रचार मंत्री गुलजार अली तहसील अध्यक्ष केराकत कमलेश,जावेद अहमद, मिर्जापुर के जिला उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व शाल देकर सम्मानित किया गया। विंडमफाल की हसीन वादियों के मुख्य कर्ताधर्ता के साथ पीपीसी संगठन को गति देने वालों में पीपीसी मिर्जापुर के जिला संयोजक अनुराग दुबे,जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य,बृजेश गौड़,आबिद अली व आजाद अली रहे। पीपीसी के अगले कार्यक्रम में नीरज मौर्या,बृजेश गौड़ व आजाद अली को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीराम शुक्ला,प्रशांत पांडे,विनय द्विवेदी,प्रमित कुमार सिंह,अश्वनी मिश्र, महेंद्र पांडे,कमलेश कुमार मौर्या,राहुल गुप्ता,सारिका दुबे चंदन दुबे इकबाल अहमद,टीसी विश्वकर्मा,जफर खान,शरद मिश्रा,सुजीत कुमार जैकी पंडा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। फोटो।01 जनवरी 2020

विंडमफाल की हसीन वादियों के आंगन में हुआ पीपीसी मस्ती धमाल का आयोजन

पत्रकार प्रेस क्लब भदोही की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा,बैठक सकुशल सम्पन्न

पत्रकारों के प्रति सरकार कोई ठोस नीति नही बना पा रही:पी साईनाथ

प्रेस आमंत्रणसेवा में,संपादक / ब्यूरो प्रमुख..........Hमहोदय,पत्रकारों पर हमले के विरुद्ध समिति (CAAJ) की उत्तर प्रदेश राज्य संयोजन समिति की ओर से पहली बार वाराणसी नगर में प्रसिद्ध पत्रकार और अंग्रेज़ी दैनिक 'दि हिंदू' के भूतपूर्व संपादक (रूरल अफेयर्स) श्री पी. सार्इनाथ का एक वक्तव्य पराड़कर भवन सभागार में आगामी शुक्रवार, 29 नवंबर, 2019 को दिन में 12.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। वक्तव्य का विषय हैः “कितनी आज़ाद है ग्रामीण पत्रकारों की कलम?" वक्तव्य के बाद एक संवाद और प्रश्न सत्र भी पत्रकारों के साथ रखा जाएगा।CAAJ की राज्य संयोजन समिति आपको इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करती है और इसकी कवरेज का अनुरोध करती है। कार्यक्रम के सह-आयोजकों में यूपी जर्नलिस्ट असोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन,पत्रकार प्रेस क्लब यूपी, साझा संस्कृति मंच और पीवीसीएचआर शामिल हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संपादक श्री सुभाष राय करेंगे और समकालीन तीसरी दुनिया के संस्थापक व मूर्धन्य पत्रकार श्री आनंद स्वरूप वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।विषयः कितनी आज़ाद है ग्रामीण पत्रकारों की कलम?वक्ताः श्री पी. सार्इनाथस्थानः पराड़कर भवन सभागार दिनः शुक्रवार, 29 नवंबर, 2019समयः अपराह्न 12 बजेCAAJ का एक परिचयपत्रकारों पर हमले के विरुद्ध समिति (CAAJ) पत्रकार संगठनों, स्वतंत्र मीडिया संगठनों और नागरिक समाज समूहों का एक साझा मंच है जिसका दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन नयी दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में सितंबर 2018 में हुआ था। पिछले एक साल में CAAJ ने पत्रकार सुरक्षा कानून पर दो बड़े सम्‍मेलन किये हैं- एक रायपुर में और दूसरा चंडीगढ़ में। CAAJ ने जरूरतमंद पत्रकारों को कानूनी मदद मुहैया करायी है और विस्तार की प्रक्रिया में है। ज्यादा जानकारी के लिए: www.caajindia.org *काज का निर्णय*उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत *पत्रकार प्रेस क्लब के प्रेदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के संक्षिप्त वक्तव्य से शुरू किया जाएगा*। साथ ही इनके टीम के सभी सदस्यों के बारे में ^जानकारी दप्रसारित की जाएगी।*विजय विनीत*भवदीय *उत्तर प्रदेश राज्य संयोजन समिति, CAAJ*संपर्कः .......

पीपीसी के पूर्वांचल संयोजक साजिद अंसारी की बहन को मिला न्याय__________________

दबंग सास के इशारे पर हमलावरों ने घर में घुसकर विधवा व उसकी मां को पीटा

सोनभद्र की बैठक में उठा पत्रकारों के उत्पीड़न का मुद्दा

फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकार हुए लामबंद, एडीजी जोन बृजभूषण से की मुलाकात